भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी चौक का सिग्नल मंगलवार को सुबह से शाम तक फेल रहा। इस दौरान चौक पर कुछ पुलिसकर्मी तो मौजूद थे लेकिन वे लोग व्यवस्थित परिचालन कराने में सक्षम नहीं थे। चौक पर चारों ओर से वाहनों का बेतरतीब तरीके से परिचालन हुआ। कई बार राहगीरों को रुकावट का भी सामना करना पड़ा। सुबह करीब 10.30 बजे कई टोटो चालक चौक के पार्क एरिया के पास ही वाहनों को खड़ा कर पैसेंजर उतारने और चढ़ाने लगे। जानकारी मिली कि विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने के कारण सिग्नल फेल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...