बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय। शहर में कचहरी रोड व स्टेशन रोड को जोड़नेवाली सड़क पर मंगलवार को तिलकनगर के पास नाला सफाई के दौरान कचरा रखने से पूरा रोड घंटों जाम रहा। स्थिति यह थी कि पूरे रोड पर नाले का कचरा फैले रहने से पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी फजीहत झेलनी पड़ रही थी। जबकि, बाइक व ई-रिक्शा समेत अन्य वाहन वहां पहुंचकर फंस जा रहे थे। न आगे बढ़ने का रास्ता मिल रहा था और न वहां पर वाहन घुमाने की जगह ही थी। स्थानीय लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा था। राहगीरों का कहना था कि अगर पूरी सड़क पर कचरा फैलाना था तो दोनों साइड के प्रवेश स्थल पर रोड ब्लॉक का बोर्ड लगा दिया जाना चाहिए था। इससे लोग राह बदलकर आवागमन करते तो उन्हें इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...