तिरुपति, जुलाई 20 -- श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने गैर हिंदू होने और अन्य धर्मों का पालन करने के आरोप में अपने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। इस तरह से अभी तक कुल पांच गैर हिंदू कर्मचारियों को यहां से सस्पेंड किया जा चुका है। यह कदम टीटीडी के विजिलेंस विभाग द्वारा पेश रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। आधिकारिक मेमोज के मुताबिक कर्मचारियों ने आंध्र प्रदेश सिविल सर्विसेज (कंडक्ट) रूल्स, 1964 का उल्लंघन किया। इनके खिलाफ हुआ ऐक्शनमंदिर समिति ने उप कार्यकारी अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) बी. एलिजर, बीआईआरआरडी अस्पताल की नर्स एस. रोजी, बीआईआरआरडी अस्पताल की ग्रेड-1 फार्मासिस्ट एम. प्रेमवती और एस.वी. आयुर्वेद फार्मेसी की कर्मी जी. असुंथा को निलंबित कर दिया। शनिवार को यहां जारी एक आधिकारिक प्रेस वि...