मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में लखीसराय में शनिवार को आयोजित अंतर प्रमंडल अंडर-19 ब्वॉयज कबड्डी चैम्पियनशिप में तिरहुत प्रमंडल की टीम चैम्पियन रही। फाइनल मुकाबले में तिरहुत प्रमंडल ने मुंगेर प्रमंडल को 35-25 से पराजित किया। वहीं ब्वॉयज अंडर-14 कैटेगरी में तिरहुत प्रमंडल की टीम तीसरे स्थान पर रही। जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार व जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार सिंह ने दोनों टीमों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...