बगहा, जुलाई 17 -- चौतरवा, एक संवाददाता। चौतरवा थाना क्षेत्र के मझौवा नहर में तीन दिन पूर्व डूबे युवक का शव बुधवार को योगापट्टी थाना क्षेत्र के सहादतपुर के समीप तिरहुत नहर से बरामद किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चौतरवा व योगापट्टी की पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। चौतरवा थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया की तीन दिन पूर्व सर्किल मझौवा निवासी हरेन्द्र चौधरी तिरहुत नहर मझौवा को पार करने के क्रम में पानी मे लापता हो गये थे।जिसके बाद तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।जिसके बाद से ही थाना की पुलिस एसडीआरएफ व बन बिभाग की टीम के सहयोग से लगातार शव को खोजने में लगी हुई थी।उन्होंने बताया की हरेन्द्र के शव को योगापट्टी थाना क्षेत्र के सहादतपुर नहर से बरामद कर पानी से निकलवा लिया गया है।ग्रामीणों की सूच...