मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर। बुनियादी सुविधाओं के विकास की आस में शहर से सटे कॉलोनी तो बस गई, लेकिन 40 साल में एक नाला नहीं बन पाया। बाजार समिति के सामने कुछ दूरी पर स्थित तिरहुत कॉलोनी इसका उदाहरण है। यह सघन रिहायशी इलाका है। एक से बढ़कर एक सुंदर मकान बन गए हैं, लेकिन गलियों को जोड़ने वाले सभी संपर्क पथों में पानी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। नाला नहीं होने के कारण जलनिकासी नहीं हो पाती। पानी सड़ने से दुर्गंध आती रहती है। शहबाजपुर पंचायत में पड़ने वाला यह इलाका आयोजना क्षेत्र में शामिल है। लोग बस इसी उम्मीद में कष्ट काट रहे हैं कि निगम का क्षेत्र विस्तार होने पर कहीं वे बुनियादी सुविधाएं मयस्सर हो सकें, जिनका ख्वाब देख कॉलोनी में उन्होंने सपनों का आशियाना बसाया था। बाजार समिति गेट के सामने से तिरहुत कॉलोनी को सीधे जोड़ने वा...