मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 10 -- तितावी। क्षेत्र के गांव तिरपड़ी के जंगल में एक युवक शव ईंख के खेत में पडा मिला। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। क्षेत्र के गांव तिरपड़ी निवासी अनुज पुत्र राजेंद्र कश्यप कबाड़ा बीनने का कार्य करता था, जो मानसिक रूप से भी कमजोर था। बीते सात दिसंबर को वह कबाड़ा बीनने के लिये घऱ से निकला था। वह घऱ नही पहुंचा परिजनों ने काफ़ी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नही लगा। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी। पुलिस को सूचना मिली कि तिरपड़ी के जंगल में ईंख के खेत में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने शिनाख्त करायी तो शव की पहचान अनुज के रूप में हुई। मृतक के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्ता...