गोरखपुर, अप्रैल 22 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार पुलिस ने अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सहबाजपुर निवासी राजू पुरी पुत्र विरेन्द्र पुरी की तहरीर पर तिरपाल काटकर गाड़ी से बीयर चोरी करने के मामले में केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। राजू पुरी ने खोराबार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 19 अप्रैल को शाम करीब 6:30 बजे छह टायरा गाड़ी नम्बर यूपी 14 क्यूटी 9234 से मानव ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद से 700 पेटी बीयर लादकर गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र स्थित रीना केडिया के गोदाम के लिए निकला और रास्ते में गाड़ी रोककर नास्ता किया। जब रीना केडिया के गोदाम पर गाड़ी लेकर पहुंचा और देखा कि पीछे से चोरों द्वारा तिरपाल काटकर कुछ बीयर की पेटियां चुरा ली गई हैं। खोराबार पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की धारा में के...