सोनभद्र, अगस्त 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले भर में मंगलवार को निकली तिरंगा यात्रा से पूरा सोनांचल तिरंगे से सराबोर हो गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कहीं रैली निकाली तो कभी झांकी निकाली गई। तिरंगा यात्रा के तहत देश के अमर शहीद बलिदानियों को याद किया गया। राबर्ट्सगंज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में मंगलवार को जिला पर्यटन एवं सस्कृति के तत्वावधान में तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। वहीं विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों में जोश भर दिया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्...