संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। शहर से लेकर गांव की बाजारों तक स्वतंत्रता दिवस का उल्लास हर तरफ दिखने लगा है। लोगों को खरीदारी करते देखा गया। पूरी तरह तिरंगे से सजे बाजार गुलजार हैं। बाजार में तिरंगे के अलावा बिल्ले, रिबन, टी-शर्ट, हेयरबैंड, हैंडबैंड, कीरिंग आदि सामानों की भी अच्छी मांग है। इन सभी सामानों पर तिरंगा बना हुआ है। दो तीन दिन पहले से ही शहर के गोला बाजार, बैंक रोड, मेंहदावल बाईपास सहित अन्य स्थानों पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की खरीदारी करते देखा गया। बैंक रोड तिरंगा कारोबारी संचित ने बताया कि अधिक मांग की वजह से दिल्ली और राजस्थान से रेडीमेड झंडा मंगाया गया है। लोगों ने एडवांस बुकिंग भी कराई है। पूरा आजाद इस समय तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है। लोग अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। तिरंगा सहित अन्य साम...