पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुक्रवार को ध्वजारोहण समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियों समेत होने वाले आयोजन के दायित्व तय कर दिए गए हैं। कार्यालयों समेत सरकारी प्रतिष्ठानो को तिरंगा के रंग सजाया गया है। साथ ही निजी प्रतिष्ठानों को भी आकर्षक रंग में तीन रंगों को लुक दिया गया है। शहर के छतरी चौराहा समेत गन्ना चौराहा, गौहनिया चौराहे को लुक दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल कलेक्ट्रेट समेत कार्यालयों में रोशनी से सजावट की गई है। इधर बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के साथ लोग तिरंगा समेत अन्य संसाधनों को भी बाजार में लेने पहुंचे ताकि उत्साह के साथ परिवार संग आजादी का जश्न मनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...