लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने झंडा हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पानी की टंकी की छत पर चढ़े कुछ युवकों तिरंगे के ऊपर एक धर्म विशेष का झंडा लगा दिया। पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुटी हुई है। सीओ जितेंन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मामला गुरुवार शाम का है। मामला संज्ञान में आते ही पानी की टंकी से धार्मिक झंडा हटवा दिया गया है। वही एसओ रविंद्र सोनकर ने बताया कि वह मामले की तहकीकात में लगे हुए हैं। आरोपियों की तलाश में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...