आगरा, अगस्त 11 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम के तत्वावधान में शहर में देशभक्ति और स्वच्छता का अनोखा संगम देखने को मिला। मधु नगर स्थित डिफेंस एस्टेट-1 से तिरंगा बाइक रैली का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में तिरंगा लिए सैकड़ों बाइक सवार शामिल हुए। देशभक्ति के नारों से आसमान को गुंजायमान करते बाइक सवार मधु नगर से होते हुए सदर बाजार, फतेहाबाद रोड होते हुए शिल्पग्राम स्थित सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचे। कार्यक्रम की थीम स्वच्छता का उत्सव रही। इसमें देशभक्ति के साथ सफाई का संदेश भी दिया गया। रैली के समापन पर सेल्फी प्वाइंट पर पूर्व सैनिकों, युवाओं और नगर निगम कर्मियों ने भारत माता की जयकारों और देशभक्ति के गीतों पर जमकर नृत्य किया। माहौल में उत्साह, उमंग...