हाथरस, सितम्बर 9 -- - जुलूस ए मोहम्मदी राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिरूपित करके उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराए जाने का है आरोप - दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, यहां से उनको भेजा गया जेल हाथरस। शहर में निकाले गए जुलूस ए मोहम्मदी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किए जाने का दो युवकों पर आरोप है। जिसमें तिरंगे को प्रतिरूपित करके उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां उनको जेल भेज दिया गया। शहर में रविवार की दोपहर को बारावफात जुलूस निकाला गया। रोडवेज बस स्टैंड के पास जुलूस में कुछ व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिरूपित करके उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराया गया...