बाराबंकी, जनवरी 26 -- बाराबंकी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार की शाम सरकारी भवन व निजी प्रतिष्ठान तिरंगा लाइटों से जगमगा उठे। सुबह तिरंगा फहराने की तैयारियां भी पूरी हो गई। रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस लाइन, परेड ग्राउंड, तहसील के भवनों पर केसरिया, हरी व सफेद एलईडी लाइटों की झालरों से सजावट का कार्य चलता रहा। शाम होते ही लाइटों की टेस्टिंग की गई। सात बजे से सभी भवन तिरंगा रोशनी में जगमगा उठे। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि अस्पताल का पूरा भवन सजाने के लिए शनिवार से ही तैयारी शुरू करा दी गई थी। रविवार को सजावट का कार्य पूरा कराया लिया गया। सभी तहसील, ब्लॉक, थाने व कोतवाली की सजावट देखते ही बन रही थी। इसी के साथ निजी प्रतिष्ठान और स्कूल कॉलेजों के भवन में जगमगाते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...