चाईबासा, अगस्त 17 -- नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। प्रातः काल से ही सभी सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठान,स्कूल,कॉलेज परिसर देशभक्ति के रंग में रंग चुका था। नोवामुंडी में मुख्य तौर पर नोवामुंडी कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,कांग्रेस कार्यालय नोवामुंडी में विधायक सोनाराम सिंकू,टाटा स्टील जीएम कार्यालय एवं नोवामुंडी मजदूर यूनियन ऑफिस में जीएम अतुल भटनागर,कैम्प स्कूल में मैनेजर,एडमिनिस्ट्रेशन निशिकांत सिंह,पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर,नोवामुंडी में टाटा स्टील के नारायण शर्मा की मौजूदगी में प्रधानाचार्य सीमा पालित, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल में चीफ,डी विजेंद्रन,नोवामुंडी थाना में थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह,महिला थाना में थाना प्रभारी विनी...