बोकारो, अगस्त 14 -- बोकारो। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगांठ पर डीएवी सेक्टर-4 ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं क्रियाकलाप आयोजित किया। बच्चों व बोकारो वासियों में राष्ट्रभक्ति व आपसी भाईचारा व एकता का संदेश घर घर तक पहुंचाने की सुखद पहल की है। जश्ने आजादी के इस पावन अवसर पर राखी निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने तरह-तरह की सुंदर-सुंदर राखियां तैयार की। जिसका विषय भी तिरंगा निहित आर्ट था। स्वनिर्मित इन राखियों को जब विद्यालय के बच्चों ने डीआईजी ऑफिस सीआरपीएफ के जवानों को बांधा तो भाई-बहन का यह अटूट प्रेम एक व्यापक संदेश के रूप में उनके कलाइयों पर सज गया। राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा ,अपनी भक्ति और अपना अनुराग व्यक्त करते हुए विद्यालय के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली। राष्ट्र पर्व के इ...