प्रयागराज, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से गुरुवार को तिरंगा रैली निकाली गई। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप के नेतृत्व में रैली सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहा पहुंची, जहां डीएलएड 2023 एवं 2024 बैच के 300 से अधिक प्रशिक्षुओं ने जमकर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए। वीर शहीदों को नमन करने के बाद रैली पुनः डायट पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में डायट प्रवक्ता निधि मिश्रा, वर्तिका कुशवाहा, सुरभि सिंह, डॉ. राजेश कुमार पांडेय, डॉ. प्रसून सिंह, डॉ. अमित सिंह, डॉ. अब्दुल मोहयी, वीरभद्र प्रताप, शशांक, पंकज कुमार यादव, कुलभूषण मौर्य आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...