श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती,संवाददाता। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तिरंगा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें तिरंगा रैली निकाली गई और तिरंगा मेला तथा म्यूजिकल कांसर्ट आयोजित किया गया। रैली को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि सुनील तिवारी एवं विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के बाद कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में तिरंगा मेला और भव्य तिरंगा म्यूजिकल कॉन्सर्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा ...