हापुड़, अगस्त 12 -- आजादी के अमृत महोत्सव पर बाजारों में तिरंगा रंग छाने लगा है। शहर के बाजारों में तिरंगा झंडा, ब्रांच, तिरंगा बैंड, पटका आदि की दुकान सज गई है, जहां लोग पहुंचकर खरीदारी करने लगे हैं। दुकानों पर अलग-अलग कीमतों पर तिरंगा झंडा व अन्य सामान मौजूद है। जहां काफी संख्या में लोग पहुंचकर खरीदारी कर रहे है। आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर पूरा शहर तिरंगे के रंग में रंग गया है। राष्ट्रीय ध्वज की खरीद में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर युवाओं में भारी जोश है। यही वजह है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल तिरंगे की खपत लगभग 20 गुना बढ़ती नजर आ रही है। बाजार में तिरंगा झंडा के अलावा तिरंगा हैंड बैंड ब्रेसलेट, पटका, कैंप, घड़ी, चूड़ियां व अन्य सामान लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। रेलवे रोड, गोल मार्केट...