वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के सम्मान में लहरतारा स्थित डीआरएम ऑफिस से रविवार सुबह 7.30 बजे शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ की ओर से निकाली गई यात्रा लहरतारा मार्ग से ऑफिसर्स क्लब, अधिकारी तथा रेलवे कॉलोनी, मंडल अस्पताल से होते हुए लहरतारा प्रेक्षागृह स्थित जिला स्काउट डेन तक गई। इसमें सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड), जिला सचिव अन्य 65 स्काउट एंड गाइड सदस्यों समेत कब्स, बुलबुल, स्काउट, गाइड, रोवर एवं रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। भीषण गर्मी में कब्स, बुलबुल जैसे छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह से यात्रा में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...