आजमगढ़, अगस्त 14 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत जहानागंज बाजार में चेयरमैन सरफराज अहमद और अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत कार्यालय से हुआ। डीजे पर देशभक्ति गीतों के बीच हाथों में तिरंगा लिए लोग आगे बढ़ रहे थे। सैकड़ों की संख्या महिलाएं और पुरुष हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदेमातरम का नारा लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से चलकर ब्लॉक मोड़, मवेशी शिव मंदिर होते हुए पुन: कार्यालय पर आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान लोगों में अद्भुत उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक रमेश श्रीवास्तव, मेहंदी, सुमंत चौहान, प्रशांत सिंह, मंटू सिंह, सुधीर, वसीम, राकेश यादव, हरिओम, बृजेश राजभर,...