फरीदाबाद, मई 16 -- फरीदाबाद। सेना के अद्वितीय साहस,पराक्रम और परम बलिदान की प्रेरणादायक गाथा को समर्पित ऑपरेशन सिंदूर के तहत गुरुवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की अगुवाई केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा की गई। यात्रा के दौरान चारों तरफ जय हिंद की गूंज रही। तिरंगा यात्रा बीके चौक से आरंभ होकर एनआईटी पांच मार्केट तक उत्साहपूर्वक निकाली गई। इस यात्रा में वरिष्ठ नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। यात्रा में शामिल होने वाले लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने साहसिक निर्णय लिया और भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। उस स्थिति में हम सभी जिलेवासी भार...