धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी व ट्रस्ट ने अपने सदस्यों और शहर के गणमान्य देशभक्तों के साथ अपनी चतुर्थ तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा गोल्फ ग्राउंड से शुरू होकर 30 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर पुनः राजेंद्र पार्क में समाप्त हुई। धनबाद विधायक राज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा की शुरुआत की। यात्रा के संग नाचते-गाते अंत तक साथ रहे। मौके पर अशोक पाल, शांतनु चंद्रा, मनोरंजन सिंह, राकेश तिवारी, राजू मालाकार समेत अन्य सदस्यों ने विधायक को बुके देकर राइजिंग सोसाइटी के कार्यक्रम में स्वागत किया। यात्रा पार्क से शुरू होकर सबसे पहले शहीद रणधीर वर्मा पहुंची, जहां प्रतिमा को पुष्प देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यह यात्रा जिला परिषद कार्यालय स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा, पार्क मार्केट स्थित शहीद हीरा ...