रुडकी, अगस्त 13 -- बाल विकास परियोजना रुड़की की ओर से बुधवार को परियोजना के कार्यालय से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने आजादी के वीर शहीदों को याद करते हुए नारेबाजी की। बाल विकास परियोजना कार्यालय से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप अरोड़ा ने किया। रैली बाल विकास कार्यालय से चलकर ईदगाह चौक, रामनगर चौक, बीएसएम तिराहा, मालवीय चौक और फिर सिविल लाइंस में पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान विभागीय अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देशभक्ति में डूबे नजर आए। इस दौरान उन्होंने देश के शहीदों को याद कर नारे भी लगाए। बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप अरोड़ा ने बताया कि तिरंगा यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निकल जा रही है। इस यात्रा का उद्देश्य हमारे आने ...