गंगापार, अगस्त 14 -- बुधवार को आद्य प्रसाद इंटर कॉलेज धूस के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकला। यह यात्रा आसपास के गांव में भी पहुंची। इस यात्रा में शामिल सभी बच्चे 79 वें आजादी वर्ष के उपलक्ष में नारे लगा रहे थे तथा बलिदानी सपूतों के लम्हों को याद दिल रहे थे। यात्रा का संचालन अध्यापक आलोक कुमार तथा रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। इसी तरह बीपी पब्लिक कान्वेंट स्कूल भलुहा में छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य रमेश चंद द्विवेदी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर पांच किलोमीटर की दूरी तय की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...