प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शहर उत्तरी एवं पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से निकाली गई यात्रा का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया। हाथों में तिरंगा के साथ ही कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लेकर भाजपाइयों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय के नारे लगाए। विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि देश की सरहद को कोई आंख नहीं दिखा सकता। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया है। यात्रा में रणजीत सिंह, देव...