बिजनौर, मई 21 -- धामपुर। भाजपा व हिंदूवादी संगठनों ने नगर में तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली।जिसमें बड़ी संख्या में लोग देशभक्ति हाथों में तिरंगा झंडा लेकर और भारत माता की जय करते हुए चल रहे थे। तिरंगा यात्रा बड़ी मंडी से शुरू होकर फल चौराहा, भगत सिंह चौक, खांरी कुआं, डाकखाना रोड, नगीना चौराहा होते हुए सुभाष चौक पर आकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिसोदिया, महेंद्र सिंह धनोरिया, सुभाष चौहान, डॉक्टर आदित्य अग्रवाल, पूर्व विधायक इंद्रदेव सिंह, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नागेश्वर गहलोत, अनिल के गोयल, दीप सौरभ, जितेंद्र गोयल, राघव शरण गोयल, डीएस चौहान, सभासद संतोष राजपूत, सभासद अमित, सुमित महेश्वरी, ज्योति सिंह, उमेश चौहान, गगनदीप सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...