मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- पुरकाजी ब्लाक परिसर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 26 जनवरी को होने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर लाने की अपील की है। शनिवार की दोपहर ब्लाकध्यक्ष चौधरी मोनू पंवार के नेतृत्व व चौ. ओमकार सिंह की अध्यक्षता और कय्यूम अंसारी के संचालन में आयोजित बैठक में चौ .नवीन राठी ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को पुरकाजी में चेयरमैन जहीर फारूकी के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकल जाएगी। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शामिल होंगे। यात्रा फलौदा से सूली वाला बाग तक निकलेगी। जिसमें किसानों के ट्रैक्टर भी शामिल होंगे। बैठक में किसानों ने शेरपुर के ऊर्जा निगम के एसएसओ की शिकायत रखी। ब्लाक अध्यक्ष चौधरी मोनू पंवार ने चे...