चाईबासा, अक्टूबर 14 -- चाईबासा, संवाददाता। नाई विकास मंच, नाई विकास मंच महिला मोर्चा, नाई विकास मंच विश्लेषक समिति के सदस्यों की एक बैठक मधु बाजार स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुई। इसमें सर्वप्रथम सेन टोला निवासी मनोज शर्मा तथा टुगरी सुभाष चौक निवासी शकुंतला देवी के निधन पर आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरन अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने बताया कि 2026 की कर्पूरी ठाकुर जयंती तथा गणतंत्र दिवस में समाज द्वारा निकाला जाने वाला तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी।इसके लिए समाज के सभी व्यक्तियों को आगे आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से लगना होगा। उन्होंने कहा की दोनों ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर मोहल्ले से एक पुरुष तथा एक महिला सदस्य का एक टीम तैयार किया जाएगा। वह टीम आपस में समन्वय बनाकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ...