सीतापुर, नवम्बर 12 -- केसरीगंज। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक सुनील वर्मा के संयोजन में विकास खंड लहरपुर के न्यामूपुर में तिरंगा पद यात्रा आयोजित होगी। यात्रा को सफल बनाने के लिए बुधवार को विकासखंड परसेंडी व विकासखंड लहरपुर कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सुनील वर्मा, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। पदयात्रा जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के नेतृत्व में संपन्न होगी। पद यात्रा में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला प्रभारी नीरज सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व सांसद व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा मौजूद रहेंगे। तिरंगा पद यात्रा न्यामूपुर से शुरू होकर अकबरपुर स्थित सूर्य कुंड मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगी। इसके बाद ज...