गया, जनवरी 25 -- गया जी शहर के फल्गु नदी पर बना बिहार का पहला सिक्स लेन पुल पर गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रविवार को तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया। भाजपा जिला क्रीड़ा मच और श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित तिरंगा दौड़ में 135 महिला और पुरुषों ने भाग लिया। इसमें 40 महिलाएं शामिल थीं। पुरुष वर्ग में रोहित पहले स्थान पर शनि द्वितीय स्थान पर और मंदीप यादव तृतीय स्थान पर रहे। मंदीप वाराणसी से दौड़ने के लिए गया जी आए थे। महिला वर्ग में रिंकी कुमारी प्रथम, प्रिया कुमारी द्वितीय और प्रियंका यादव तृतीय स्थान पर रहीं। सभी धावक को प्रोत्साहन के रूप में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान के विजेता रहे तिरंगा धावक को नगद, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से यह सम्मान दिया गया। इस म...