सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- सीतामढ़ी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बाजारों में चहल पहल रही। सुबह से शहर की दुकानें तिरंगा झंडा से पट चुका था। दिनभर झंडे की लोग खरीदारी करते रहे। तिरंगा टोली, स्टीकर, कपड़ा को तिरंगा झंडा व अलग अलग डिजायन का झंडा शहर में जमकर बिक्री हुई । स्कूली बच्चें भी झंडे खरीदने को लेकर मशगूल दिखे। शहर से लेकर गांव तक लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर गजब का उत्साह दिखा। दस रुपये से लेकर 50 रुपये तक झंडे का दाम था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...