बिजनौर, फरवरी 25 -- नगर का हल्दौर चौराहा जल्द ही पालिका के प्रयासों से तिरंगा चौक के नाम से जाना जाएगा। पालिका की ओर से 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए पालिका ने टेंडर जारी कर दिया। नहटौर के हल्दौर चौराहे को पूर्व में भी सौंदर्यकरण कराने की योजना बनी, लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ सकी। समय-समय पर अलग-अलग संगठन और राजनैतिक पार्टियों द्वारा चौराहे को विकसित करने व अपने अपने अनुसार नामकरण का प्रस्ताव दिया था। अब पालिका द्वारा पुनः सौंदर्यकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नहटौर नगर में पहली बार 30.8 मीटर यानी करीब 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया जाएगा। जिसे चारों ओर रंगीन लाइटों द्वारा सुसज्जित भी किया जाएगा। पालिका ने लेआउट प्लान तैयार कर लिया है। तिरंगा स्थापित होने के उपरान्त हल्दौर चौराहा भी तिरंगा च...