सोनभद्र, मई 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान में बुधवार की शाम कवि गोष्ठी का आयोजन शहीद स्मारक करारी में सेना के पराक्रम को नमन करने के लिए आयोजित की गई। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार शिवदास ने शारदे अंधकार हर, ज्योति नव घर-घर भर सुनाया तथा लहर रहा है गगनांगन में गौरव का अभिमान हमारा भारत देश महान सराही गई। प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट, निदेशक शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी ने तिरंगा कफन हो अरमान है हमारा, प्राणों से बढ़कर हिंदुस्तान प्यारा सुनाया और सेना को सैल्यूट किया। कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने कुर्बान हों वतन पर तिरंगा सदा लहराये, जय हिंद वंदेमातरम की धुन सदा सुनाए, सुनाकर वातावरण में वीर रस का संचार की। सुधाकर पांडेय स्वदे...