प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 1 -- कुंडा, संवाददाता। बाबागंज में चल रहे ऐंधा प्रीमियर लीग सीजन दो का फाइनल मुकाबला बरई एकादश कुंडा और तिरंगा एकादश हीरागंज के बीच खेला गया। इसमें हीरागंज एकादश ने बरई एकादश को परास्त कर प्रीमियर लीग फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में हीरागंज की तिरंगा एकादश और कुंडा के बरई एकादश की टीम मैदान पर उतरी तो टॉस जीत कर बरई एकादश ने पहले बैंटिंग का निर्णय लिया। बरई ने आठ ओवर के मैच में 65 रन बनाए। जबाब में उतरी तिरंगा एकादश हीरागंज की टीम ने चार ओवर में ही 10 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल किया और खिताब पर कब्जा किया। कमेटी की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कांग्रेस नेता संदीप त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने और सकारात्मक दिशा देने का काम करते हैं। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बबलू तिवारी, सम...