गंगापार, अगस्त 11 -- हर घर तिरंगा अभियान के तहत बहरिया ब्लाक प्रमुख शशांक मिश्र के अध्यक्षता में ब्लाक अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्लाक प्रमुख ने तिरंगा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। भारत मां की जय के उद्घोष से बहरिया की प्रमुख सड़क के गूंज उठी। मुख्य अतिथि बहरिया बड़ीओ काजल तिवारी ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा न केवल आजादी की गाथा है बल्कि यह हमारी एकता अखंडता और सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक है। इसलिए गौरवशाली अभियान में भाग लें। अपने घर कार्यालय दुकानों और वाहनों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्र के प्रति अपने सम्मान को व्यक्त करें। मंडल अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि 10 से 15 अगस्त तक भाजपा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों स्वतंत्रता आंदोलनों से जुड़े महत्वपूर्ण स...