लातेहार, अगस्त 13 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ थाना, एसएसबी व आईआरबी की संयुक्त टीम ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को बाईक से रोड शो कर जनजागरूकता अभियान चलाया। बाइक से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों हामी, अम्बवाटोली, दीपाटोली, गुडगुटोली, कुरो मोड़, जरहाटोली, राजडंडा, रामपुर सहित अन्य स्थानों में भ्रमण किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने लोगों को समझाया कि सड़क पर सावधानी और नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और यातायात सुचारू बना रहता है। इसके साथ ही, नशा सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में भी आमजन को जागरूक किया गया। टीम ने नशामुक्त जीवन के लाभ बताए और युवाओं से अपील की कि वे नशे से ...