दरभंगा, सितम्बर 15 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के सढ़वाड़ा हरपुर में जुड़िया नदी की धारा में मछली मारने के लिए लगाये गये तियार में फंसकर तीन भैंसों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भैंसों के मरने की जानकारी मिलते ही पशुपालक परिवार भी रोते-बिलखते नदी किनारे पहुंच गये। बताया गया है कि नदी की जुड़िया धार में बाढ़ का पानी आ जाने के कारण जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। हरपुर पंचायत के हनुमाननगर निवासी पशुपालक जतन साह की दो भैंस नदी के तेज बहाव में बह गई। बताया जाता है कि शिकारमाही को लेकर जगह-जगह लगे अवैध तियार में फंसकर भैंसों की मौत हो गई। इधर, सढवाड़ा निवासी कृषक बुझावन पासवान ने सिमरी थाने को आवेदन सौंपकर कहा है कि गत 13 अक्टूबर की दोपहर 11 बजे मेरी भैंस नदी में पानी पीने गयी। पानी में स्थानीय ...