बक्सर, अगस्त 7 -- राजपुर। तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से प्रखंड के तियरा बाजार की सूरत बिगड़ गई है। बाजार के दोनों तरफ नाली नहीं होने से बारिश का पानी तियरा-धनसोई सड़क पर ही जमा हो जाता है। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। जब सड़क का निर्माण हो रहा था। तभी संवेदक द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण करने की बात कही गई थी। लेकिन, विभाग की लापरवाही से ठेकेदार सड़क बनाकर ही चलते बना। अब बरसात के मौसम में लोगों को आवागमन में मुश्किल हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...