पटना, सितम्बर 30 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने पवन सिंह के भाजपा और रालोमो नेताओं से हुई मुलाकात पर निशाना साधा है। मंगलवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा तिनका-तिनका जोड़कर महल बनाना चाहती है, लेकिन उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाएगा। सबको पता है कि भाजपा ने किस तरह का खेल लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के साथ किया था। बिहार की जनता को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर भरोसा है। लोगों को पता है कि 17 महीने के कार्यकाल में तेजस्वी ने नौकरी भी दिये, रोजगार भी दिये। बिहार के विकास को नया आयाम दिया। पर्यटन और आईटी सेक्टर की नीति बनाई। जनता के विश्वास पर खरा उतरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...