किशनगंज, अप्रैल 27 -- किशनगंज। शनिवार को किशनगंज जिला में तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन किशनगंज प्रखंड के कुल 11 विद्यालयों में किया गया, जिसमें स्वयंसेवी संस्था जन चेतना जागृति एवं शैक्षणिक विकास मंच, नई दिल्ली की सक्रिय भागीदारी रही। "तिथि भोजन" कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को त्योहारों, विशेष अवसरों एवं महत्वपूर्ण दिवसों पर सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रदान करना है। इसी कड़ी में, शिक्षक और बच्चों के जन्मदिन, राज्य स्थापना दिवस, राष्ट्रीय पर्व एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, किशनगंज स्वयं...