लखीसराय, अगस्त 19 -- चानन। निज संवाददाता अवैध बालू खनन पर नकेल कसंने को लेकर चानन पुलिस द्वारा लगातार पुलिसिया कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की अहले सुबह चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद के अगुवाई में अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ किए गए कार्रवाई में तितायचक हॉल्ट के निकट से एक अवैध बालू लदा टैक्टर जब्त किया गया। थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर किए गए पुलिसिया कार्रवाई में एक बालू लदा टैक्टर को जब्त किया गया। जब्त टैक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अवैध बालू ढुलाई पर चानन पुलिस पूरी तरह सजग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...