फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद। तिगांव स्थित डीएस स्कूल में दिल्ली नगर निगम दक्षिणी क्षेत्र के नव-नियुक्त अध्यक्ष राम किशोर शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने की। वक्ताओं ने राम किशोर शर्मा को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे जनहित और क्षेत्र के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्यक्षेत्र विकास को प्राथमिकता देंगे। समारोह में विद्या बाल भवन ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन डॉ. सतवीर शर्मा, हितेश शर्मा, संजीव शर्मा, गौरव शर्मा, दीपक नगर, पवन शर्मा, गिर्राज शर्मा और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रवि शर्मा ...