नोएडा, दिसम्बर 9 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को आबादी के भूखंड देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी गांव में आबादी के भूखंड वाले सेक्टर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक सीवर लाइन डाली जा रही है। सड़क, नाली और पेयजल की आपूर्ति के लिए लाइन बिछाई जाएगी। तिगरी गांव में मूलभूत विकास कार्य के बाद भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...