अमरोहा, जून 26 -- आषाढ़ अमावस्या के दौरान गंगा घाट तिगरी पर पत्नी संग स्नान करने आए शिक्षामित्र की अचानक मौत हो गई। आनन-फानन में उसे नगर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मौत की वजह हार्ट अटैक को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव दरबाड़ा निवासी 40 वर्षीय जसपाल सिंह बुधवार सुबह पत्नी सुशीला देवी के साथ तिगरी गंगा धाम पर स्नान करने पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घाट पर पहुंचकर जसपाल सिंह ने बाइक रोक दी। पीछे बैठी उसकी पत्नी सुशीला बाइक से उतर गई। इस दौरान जैसे ही जसपाल ने अपना हेलमेट उतारा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोग उसे गजरौला सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जसपाल को मृत घोषित कर दिया। चिकित्...