हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- हल्द्वानी। तिकोनिया चौराहे में जल्द ही हाई मास्ट लाइट लगेंगी। इसके लिए बुधवार को नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने बताया कि चौराहे पर यातातात का दबाव होने से रात के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रोशनी बेहतर किए जाने के लिए अब हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। निरीक्षण में विभागीय अभियंता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...