लखीमपुरखीरी, जून 10 -- नौरंगाबाद गांव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय अमृत स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में तिकुनिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जम्हौरा को 6 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक शशांक वर्मा ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उनके साथ नेशनल चीनी मिल फेडरेशन के डायरेक्टर श्याम जी पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधायक में अपने संबोधन में कहा कि हम इस स्टेडियम में एक चेंजिंग रूम और लाइटिंग की व्यवस्था देने की घोषणा की है। टूर्नामेंट का आयोजन एक जून से शुरू हुआ था। सोमवार को फाइनल मैच से पहले दूसरा सेमीफाइनल तिकुनिया और अमीर खां पुरवा के बीच खेला गया। इसमें तिकुनिया ...