लखीमपुरखीरी, मई 29 -- तिकुनियां। कस्बे के देवी मंदिर पर चल रहे मेले में मंगलवार की रात हुई जोरदार बारिश के चलते मेला परिसर में पानी भर गया। जिससे मेला अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के चलते दुकानों का काफी समान भीग गया। पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। कस्बे में मेला मैदान में परंपरागत तरीके से करीब 70 वर्षों से बरसाईत पूजा के दिन से मेला लगता आ रहा है। मेले में गैर जिले की दुकान भारी संख्या में आती हैं, जिसमें करोड़ों का व्यापार होता है। इसके बाद यहां से 30 किलोमीटर दूरी पर कारी कोट बिछिया में यहां का मेला चला जाता है। यह मेला भी करीब 10 दिन चलता है। तिकुनिया मेला में मंगलवार की रात जोरदार बारिश करीब छह घंटे हुई जिसके चलते नदी, नाले सहित मेला परिसर जलमग्न हो गया। दुकानदारों का काफी सामान भीग गया। इस बीच दुर्गा मंदिर कमेटी के महंत ब्रजे...