समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में ताड़ी उतारने के दौरान एक युवक की मौत ताड़ के पेड़ से गिरकर हो गयी। उसकी पहचान दौलतपुर वार्ड 7 निवासी मो. कुर्वान के रूप में हुई है। बता दें कि मो. कुर्वान गुरुवार की शाम ताड़ के पेड़ पर चढ़कर ताड़ी उतार रहा था। उमश भरी गर्मी के कारण वह पेड़ के ऊपर ही बेहोश हो गया और उसका संतुलन बिगड़ गया। पेड़ पर से गिर कर युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों ने तत्काल उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...